भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में पाकिस्तान को स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो सिर्फ 23 रन पर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने बाबर का विकेट लिया और जिस तरह से उन्होंने इस विकेट का जश्न मनाया वो देखने लायक था। ये धमाकेदार पल तब आया जब बाबर ने पांड्या की पिछली गेंद पर आत्मविश्वास से चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने शानदार शुरुआत की और 88.46 की स्ट्राइक रेट से 23 रन की अपनी पारी में पांच बाउंड्री लगाई। हालांकि, उनकी शानदार पारी नौवें ओवर में समाप्त हो गई जब पांड्या ने एक तेज गेंद फेंकी जो बाबर के बल्ले के बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में समा गई।
जैसे ही बाबर पवेलियन लौटे, भारतीय ऑलराउंडर ने उन्हें जोश से विदा किया। उनके सेलिब्रेशन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। न्यूजीलैंड से अपने अभियान के पहले मैच में मिली हार के बाद पहले से ही दबाव में चल रही पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत की जरूरत है। हालांकि, फिलहाल उनके लिए चीजें अच्छी नजर नहीं आ रही हैं।
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
India gets the breakthrough as @hardikpandya7 forces the edge, and Babar Azam has to walk back! Game-changing moment? #ChampionsTrophyOnJioStar on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi,… pic.twitter.com/PyRBhJQeXb