IPL 2022: हार्दिक पांड्या फाइनल में अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते कप्तान बने, धोनी को भी छोड़ दिया (Image Source: Twitter)
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रविवार (29 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने वाली गुजरात टाइटंस को पहली बार में ही चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने।
ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी
प्लेयर ऑफ द मैच बने हार्दिक ने बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए हार्दिक ने पहले अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए औऱ राजस्थान के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर को अपना शिकार बनाया।