Advertisement

'मैं बता रहा हूं, हार्दिक पांड्या इंजर्ड हैं', हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर हुआ बड़ा दावा

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने ये दावा किया है कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट नहीं है और वो इसलिए गेंदबाजी नहीं कर रहे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 13, 2024 • 13:20 PM
'मैं बता रहा हूं, हार्दिक पांड्या इंजर्ड हैं', हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर हुआ बड़ा दावा
'मैं बता रहा हूं, हार्दिक पांड्या इंजर्ड हैं', हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर हुआ बड़ा दावा (Hardik Pandya)
Advertisement

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) IPL 2024 में अब तक काफी कम गेंदबाज़ी करते दिखे हैं। इसी बीच अब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने हार्दिक की फिटनेस को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। दरअसल, साइमन डूल का मानना है कि हार्दिक पांड्या अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और वो ये बात किसी को नहीं बता रहे।

जी हां, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने हार्दिक की फिटनेस पर दावा करते हुए उन्हें अनफिट कहा है। उन्होंने क्रिकबज़ के साथ बातचीत करते हुए ये बड़ा दावा किया। वो बोले, 'आप (हार्दिक पांड्या) पहले मैच में पहला ओवर डालकर एक स्टेटमेंट देते हैं और फिर अचानक से आपकी ज़रूरत नहीं पड़ती। वह चोटिल है। मैं बता रहा हूं कि उनके साथ कुछ तो गलत है। वह मान नहीं रहे हैं, लेकिन उसके साथ कुछ तो गलत है। यह मेरी गट फीलिंग है।'

Trending


आपको बता दें कि अगर साइमन डूल का ये दावा भविष्य में सही साबित होता है तो ये सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं, बल्कि इंडियन टीम के लिए भी परेशानी का कारण बन सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। ये टूर्नामेंट जून के महीने में खेला जाएगा ऐसे में अगर हार्दिक पूरी तरह फिट नहीं होते तो ये इंडियन टीम के लिए परेशानी की वजह बन सकता है।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि हार्दिक पांड्या से जब गेंदबाज़ी ना करने पर सवाल किया गया था तब उन्होंने ये कहा था कि वो ’ सही वक़्त पर’ गेंदबाज़ी करेंगे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पिछले मैच में एक ओवर गेंदबाजी भी की थी। हार्दिक टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में 8 ओवर गेंदबाज़ी कर चुके हैं, जिसके दौरान उन्होंने एक सफलता हासिल की है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों में कितनी बॉलिंग करते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement