इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस की टीम ट्रेड कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की अपने पुराने घर यानी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में वापसी हो सकती है और ट्रेड के जरिए MI एक बार फिर हार्दिक को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
आपको बता दें कि पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। उन्हें गुजरात की टीम ने 15 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। बतौर कप्तान हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। वो अपने पहले सीजन में चैंपियन बने और फिर पिछले सीजन में उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था।
Hardik Pandya Is Coming Back To Mumbai Indians!! #Cricket #MumbaiIndians #IPL2024 #RohitSharma #GujaratTitans #HardikPandya pic.twitter.com/zgmf5wZYDx
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 24, 2023
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या मुंबई की टीम में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए एमआई को भी एक बड़ी कीमत यानी 15 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। मुंबई इंडियंस का पर्स बहुत बड़ा नहीं है, जिस वजह से हार्दिक को खरीदने के लिए उन्हें अपने मौजूदा कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा। ये भी जान लीजिए कि अब तक इन दोनों ही फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।