India vs Pakistan Super 4 Asia Cup 2025: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास रविवार (21 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
हार्दिक अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। हार्दिक ने अभी तक 117 मैच की 105 पारियों में 96 विकेट लिए हैं और भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। अर्शदीप सिंह 100 विकेट के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
अगर वह 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो भारत के पहले और दुनिया के तीसरे पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे, जिसके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 1000 या उससे ज्यादा रन औऱ 100 या उससे ज्यादा विकेट दर्ज हों। फिलहाल इस आंकड़े तक बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और अफगानिस्तान को मोहम्मद नबी ही पहुंच पाए हैं। हार्दिक ने अभी तक इस फॉर्मेट में 1813 रन बनाए हैं।