वेस्टइंडीज दौरे से धोनी और हार्दिक पांड्या बाहर, उनकी जगह इन खिलाड़ियों किया टीम में शामिल Images (Twitter)
21 जुलाई। 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है।
आपको बता दें कि टी-20 और वनडे टीम में श्रेयस अय्यर,मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी को मौका मिला है। नवदीप सैनी भी वनडे और टी-20 टीम में शामिल होने में सफल रहे हैं।
वहीं टेस्ट टीम में धवन को मौका नहीं मिला है। इसके अलावा आपको बता दें कि धोनी टीम का हिस्सा नहीं हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह केवल टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं।