भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वैसे तो विवादों से दूर रहते हैं लेकिन जब पानी सर से ऊपर चला जाए तो वो अपनी आवाज़ उठाने से भी पीछे नहीं हटते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन गलत एंगल से लिए जाने के बाद पैपराज़ी के एक ग्रुप पर निशाना साधा है और मीडिया वालों से पर्सनल बाउंड्री का सम्मान करने की अपील की है।
भारत के ऑलराउंडर ने इस घटना पर निराशा जताते हुए इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया। दरअसल, माहिका की मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए तस्वीरें, कुछ पैप्स ने गलत एंगल से ली थीं जिसके बाद ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हुईं और जब बात हार्दिक पांड्या तक पहुंची तो उन्होंने पैप्स को फटकार लगाने में जरा सी भी देर नहीं लगाई।
क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक कड़ा नोट शेयर किया और लिखा, "मैं समझता हूं कि पब्लिक की नज़र में रहने पर ध्यान और जांच होती है, ये उस ज़िंदगी का हिस्सा है जिसे मैंने चुना है। लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसने हद पार कर दी। माहिका बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, जब पैपराज़ी ने उसे ऐसे एंगल से कैप्चर करने का फैसला किया, जिस एंगल से किसी भी महिला की तस्वीर नहीं ली जानी चाहिए। एक प्राइवेट पल को सस्ते सनसनीखेज में बदल दिया गया।"
INSTAGRAM STORY OF HARDIK PANDYA pic.twitter.com/7XDRC5JodD
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2025