साउथ अफ्रीका के खिलाफ सफल सीरीज के बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि वह अपने भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेलेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत आईपीएल मेगा ऑक्शन से एक दिन पहले 23 नवंबर को होगी।
क्रुणाल की कप्तानी में पिछले साल बड़ौदा की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, जहां पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि हार्दिक ने बड़ौदा के लिए आखिरी घरेलू मैच 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन में खेला था। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह बड़ौदा के लिए वह आखिरी बार 2016 में खेले थे, अपने इंटरनेशनल डेब्यू से पहले।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हार्दिक ने बल्लेबाजी में 59 रन बनाए थे और दो विकेट भी हासिल किए थे। वह आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए अहम रोल निभा सकते हैं।