हार्दिया पांड्या 8 साल बाद खेलेंगे ये T20 टूर्नामेंट, बड़े भाई क्रुणाल करेंगे कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सफल सीरीज के बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि वह अपने भाई क्रुणाल पांड्या की...
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सफल सीरीज के बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि वह अपने भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेलेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत आईपीएल मेगा ऑक्शन से एक दिन पहले 23 नवंबर को होगी।
क्रुणाल की कप्तानी में पिछले साल बड़ौदा की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी, जहां पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि हार्दिक ने बड़ौदा के लिए आखिरी घरेलू मैच 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन में खेला था। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह बड़ौदा के लिए वह आखिरी बार 2016 में खेले थे, अपने इंटरनेशनल डेब्यू से पहले।
Trending
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान हार्दिक ने बल्लेबाजी में 59 रन बनाए थे और दो विकेट भी हासिल किए थे। वह आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए अहम रोल निभा सकते हैं।
बड़ौदा की टीम फ़िलहाल शानदार फ़ॉर्म में है और रणजी ट्रॉफ़ी 2024-25 के पहले चरण में 27 पॉइंट्स के साथ वे अपने ग्रुप में टॉप पर हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा का पहला मैच 23 नवंबर को गुजरात के ख़िलाफ़ है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिटेन किया है औऱ कप्तान भी बनाए रखा है। वहीं क्रुणाल को उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन नहीं किया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 में मुंबई का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में असफल रही थी।