Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: हार्दिक पांड्या के कंधे और वर्कलोड मैनेजमेंट ने बढ़ाई मुंबई इंडियंस की चिंता, मामले पर जहीर खान ने दिया बयान

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कंधा और वर्कलोड मैनेजमेंट मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय बन गया है। मुंबई के क्रिकेट ऑपरेश्न निदेशक जहीर खान ने स्वीकार किया कि हार्दिक का वर्कलोड मैनेजमेंट असंतुलन बना रहा है। रॉयल...

IANS News
By IANS News April 12, 2021 • 20:32 PM
Cricket Image for Hardik Pandyas Shoulder And Workload Management Increased The Concern Of Mumbai In
Cricket Image for Hardik Pandyas Shoulder And Workload Management Increased The Concern Of Mumbai In (Hardik Pandya (Image Source: Google))
Advertisement

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कंधा और वर्कलोड मैनेजमेंट मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय बन गया है। मुंबई के क्रिकेट ऑपरेश्न निदेशक जहीर खान ने स्वीकार किया कि हार्दिक का वर्कलोड मैनेजमेंट असंतुलन बना रहा है।

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ गत शुक्रवार को अपने पहले मैच में मुंबई ने पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था जिसमें से उसके पांचवें गेंदबाज राहुल चाहर महंगे साबित हुए थे।

Trending


जहीर ने कहा, "पिछले मैच में वर्कलोड के मुद्दे सामने आए। हार्दिक ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में गेंदबाजी की और आखिरी वनडे में नौ ओवर गेंदबाजी की। इसलिए हमने फिजियो की सलाह लेकर ऐसा किया।"

जहीर ने इस बात को भी स्वीकार किया कि हार्दिक का कंधा चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, "हार्दिक टीम के अहम खिलाड़ी हैं और सभी यह बात जानते हैं। उनके कंधे को लेकर कुछ चिंता का विषय है।"

हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 17 ओवर गेंदबाजी की। हालांकि उन्होंने पहले वनडे में गेंदबाजी नहीं की थी।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement