पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने रच डाला इतिहास, T20I में बनाया ये महारिकॉर्ड
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वो पाकिस्तान की तरफ से T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वो पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। पाकिस्तान ने पहले इंटरनेशनल मैच में ज़िम्बाब्वे को 57 रन से हरा दिया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रऊफ ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 ओवर में 17 रन देकर रयान बर्ल (8 गेंद में 3) और ब्लेसिंग मुज़राबानी (गोल्डन डक) को आउट किया। इसी के साथ वो पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
Trending
RAUFTAAR . HARIS IS BECOME TOP PAKISTAN WICKET TAKER. YOU AE MY PRIDE, OUR PRIDE. MAY YOU HAVE MANY MORE ACHIEVEMENTS HARIS #HarisRauf #PAKvsZIM pic.twitter.com/TRdedJKm01
— h.(@proudpctfan) December 1, 2024
T20I में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
हारिस रऊफ- 76 मैचों में 109 विकेट
शादाब खान- 104 मैचों में 107 विकेट
शाहीन अफरीदी- 73 मैचों में 97 विकेट
शाहिद अफरीदी- 98 मैचों में 97 विकेट
उमर गुल- 60 मैचों में 85 विकेट
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर टांगा। उस्मान खान ने 39(30) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। तैयब ताहिर ने भी 39(25)* रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा। इरफान खान ने 27(15)* रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। रिचर्ड नगारवा, कप्तान सिकंदर रज़ा, वेलिंगटन मसाकाद्जा और रयान बर्ल ने ज़िम्बाब्वे की तरफ से एक-एक विकेट हासिल किया।
ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 108 के स्कोर पर ढेर हो गयी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रज़ा के बल्ले से निकले। उन्होंने 28 गेंद में 4 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली। तादिवानाशे मारुमनी ने 20 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट स्पिनर सुफियान मुकीम और अबरार अहमद ने हासिल किये। 2 विकेट हारिस रऊफ ने लिए। एक विकेट जहांदाद खान ने हासिल किया।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), तैयब ताहिर, इरफान खान, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।