Harmanpreet Kaur smashed 7 fours in a row: हरमनप्रीत कौर ने वुमेंस आईपीएल के पहले मुकाबले में तबाही मचाते हुए 30 गेंदों पर धुआंधार 65 रनों की पारी खेली है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में हरमन ने बेरहम बनकर गुजरात जायंट्स के गेंदबाज़ों की पिटाई की। मुंबई इंडियंस की कैप्टन ने अपनी पारी में एक से बढ़कर एक 14 चौके लगाए। इस दौरान एक ऐसा समय भी आया जब हरमनप्रीत के बैट से एक के बाद एक लगातार 7 चौके देखने को मिले।
हरमनप्रीत के बल्ले से लगातार 7 चौके निकले का सिलसिला मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में शुरू हुआ था। इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने पहले 23 वर्षीय बाएं हाथ की तेज गेंदबाज़ मोनिका पटेल को अपना निशाना बनाया। हरमन ने मोनिका के खिलाफ उनके ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर लगातार चौके लगाए। इसके बाद गुजरात की कप्तानी बेथ मूनी ने हरमन की तबाही को रोकने के लिए गेंद अपनी सबसे अनुभवी खिलाड़ी एश गार्डनर को सौंपी।
? @ImHarmanpreet brings up the first of #TATAWPL
— JioCinema (@JioCinema) March 4, 2023
More of her in action in #GGvMI LIVE on #JioCinema & #Sports18 #CheerTheW #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 pic.twitter.com/16SxnLpZup
लेकिन, आज सिर्फ हरमनप्रीत का दिन था और यहां एश गार्डनर भी उनके आगे बेबस नज़र आई। गार्डनर के ओवर की पहली गेंद पर अमेलिया केर ने सिंगल निकालर स्ट्राइक अपनी कप्तान को सौंप दी और इसके बाद एक बार फिर हरमन के बैट से चौके निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। उन्होंने एश गार्डनर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार चौके जड़े और कुल 7 गेंदों पर 7 चौके पूरे कर लिये। इन दोनों ओवर से कुल मिलाकर मुंबई इंडियंस ने 35 रन हासिल किये थे।