हैरी ब्रूक ने ठोका पहला शतक, 53 साल के इतिहास में बनाया खास रिकॉर्ड, सिर्फ चौथी बार हुआ ऐसा (Image Source: AFP)
England vs Australia 3rd ODI: इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook ODI Century) ने मंगलवार (24 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेस्टर ले स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। ब्रूक ने 94 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जड़े। ब्रूक के वनडे करियर का यह पहला शतक है और इसके साथ उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बनाए।
सबसे युवा कप्तान
ब्रूक इंग्लैंड के लिए वनडे में शतक जड़ने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं, उन्होंने इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए 25 साल 215 की उम्र में शतक लगाया। ब्रूक ने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 26 साल 190 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।