हैरी ब्रूक ने ठोका पहला शतक, 53 साल के इतिहास में बनाया खास रिकॉर्ड, सिर्फ चौथी बार हुआ ऐसा
England vs Australia 3rd ODI: इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook ODI Century) ने मंगलवार (24 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेस्टर ले स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच...
England vs Australia 3rd ODI: इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook ODI Century) ने मंगलवार (24 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेस्टर ले स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। ब्रूक ने 94 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जड़े। ब्रूक के वनडे करियर का यह पहला शतक है और इसके साथ उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बनाए।
सबसे युवा कप्तान
Trending
ब्रूक इंग्लैंड के लिए वनडे में शतक जड़ने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं, उन्होंने इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए 25 साल 215 की उम्र में शतक लगाया। ब्रूक ने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 26 साल 190 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
ऐसा करने वाले इंग्लैंड के चौथे कप्तान
ब्रूक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 साल के वनडे इतिहास में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के चौथे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ इयोन मोर्गन, माइकल एथरटन औऱ डेविड गॉवर ने ही किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले इंग्लैंड के वनडे कप्तान
121 - इयोन मोर्गन, सिडनी, 2015
113* - माइकल एथरटन, द ओवल, 1997
110* - हैरी ब्रूक, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2024
102 - डेविड गॉवर, लॉर्ड्स, 1985
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। जिसमें एलेक्स कैरी ने 65 गेंदों में नाबाद 77 रन और स्टीव स्मिथ ने 82 गेंदों में 60 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 11 रन के कुल स्कोर पर अपने दो विकेट गवाए। फिल सॉल्ट खाता भी नहीं खोल पाए और बेन डकेट ने सिर्फ 8 रन बनाए। फिर हैरी ब्रूक और विल जैक्स की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 156 रन जोड़े। ब्रूक ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाते हुए 94 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली, वहीं जैक्स ने 82 गेंदों में 84 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
37.4 ओवर के बाद बारिश के कारण मुकाबला रूका, लगातार तेज बारिश के कारण अंपायरों ने मुकाबला खत्म करने का फैसला किया गया। क्योंकि उस समय इंग्लैंड टीम डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 46 रन आगे थी, इसलिए उसे विजेता घोषित किया गया ।