Harry Brook Smashed Copy-Paste Six Of Rishabh Pant: ओवल टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऐसा शॉट मारा कि हर किसी को ऋषभ पंत की याद आ गई। घुटनों पर बैठकर खेला गया ये शॉट स्टाइल में भी खास था और ताकत में भी, जो सीधे स्टैंड्स में जाकर गिरा।
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शुक्रवार, 1 अगस्त को जब दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम दबाव में थी, तब हैरी ब्रूक ने एक ऐसा शॉट खेला जिसने हर किसी को चौंका दिया। यह शॉट कोई और नहीं, बल्कि भारत के टेस्ट उपकप्तान ऋषभ पंत की स्टाइल की याद दिलाने वाला था।
Ctrl+C, Ctrl+VENGvsIND HarryBrook TeamIndia IndianCricket RishabhPant pic.twitter.com/1VJwvVqwgZ
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 1, 2025
ब्रूक ने ये कमाल किया मोहम्मद सिराज की गेंद पर। 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने फुल लेंथ डिलीवरी डाली, उम्मीद थी कि पिच से मूवमेंट मिलेगा। लेकिन ब्रूक ने अपनी ही स्क्रिप्ट लिखी। वो घुटनों पर बैठ गए, खुद को गेंद की लाइन की ओर लेकर गए और जबरदस्त टाइमिंग के साथ गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में उठाकर मारा।