IRE vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने चेम्सफोर्ड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में बेशक आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन युवा हैरी टेक्टर ने घरेलू दर्शकों का ऐसा मनोरंजन किया जिसे वो शायद कभी नहीं भूलेंगे।
इस मैच में आयरलैंड के लिए मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने शानदार 140 रनों की शतकीय पारी खेली। टेक्टर ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए और उनके बल्ले से निकले ये छक्के इतने लंबे थे कि गेंद एक बार नहीं बल्कि कई बार स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। उनके इन छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बांग्लादेश के स्पिनर्स हों या फिर तेज़ गेंदबाज, टेक्टर ने सभी के साथ एक जैसा सूलूक ही किया। वो टेक्टर की पारी ही थी जिसके चलते आयरलैंड 300 के पार पहुंचने में सफल रहा। बारिश के चलते इस मैच को 45-45 ओवर का कर दिया गया था जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 45 ओवरों में 6 विकेट खोकर 319 रन बनाए थे। टेक्टर के अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने भी 74 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
Harry Tector is hitting them out of the park! Tune in to the 2nd #IREvBAN ODI on FanCode now https://t.co/JWN8PXtKza pic.twitter.com/UBeChQifMq
— FanCode (@FanCode) May 12, 2023