Advertisement
Advertisement
Advertisement

हार्दिक पांड्या की पारी देख भारत का यह दिग्गज हुआ खुश, आखिर में कह दी सबसे बड़ी बात

15 जून। बैंगलोर (CRICKETNMORE)। शिखर धवन (107) और मुरली विजय (105) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने शुकवार को अफगानिस्तान के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 474 रन बनाए हैं। देखें दुनिया

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 15, 2018 • 12:10 PM
हार्दिक पांड्या की पारी देख भारत का यह दिग्गज हुआ खुश, आखिर में कह दी सबसे बड़ी बात Images
हार्दिक पांड्या की पारी देख भारत का यह दिग्गज हुआ खुश, आखिर में कह दी सबसे बड़ी बात Images (Twitter)
Advertisement

15 जून। बैंगलोर (CRICKETNMORE)। शिखर धवन (107) और मुरली विजय (105) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने शुकवार को अफगानिस्तान के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 474 रन बनाए हैं।

देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

Trending


एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इस मैच में उमेश यादव (26) नाबाद रहे। इसके साथ ही पहले सत्र के समापन की घोषणा भी कर दी गई। 

धवन और विजय के अलावा भारत के लिए इस पारी में हार्दिक पांड्या ने 71 और लोकेश राहुल ने 54 रनों का अहम योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने अपनी टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमाने का कमाल किया।

अफगानिस्तान के लिए इस पारी में यामिन अहमदजाई ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा वफादार और राशिद खान ने दो-दो विकेट हासिल किए, वहीं मोहम्मद नबी और मुजीब उर-रहमान को एक-एक सफलता मिली। 


Cricket Scorecard

Advertisement