Advertisement
Advertisement
Advertisement

'आईपीएल का हीरो, इंटरनेशनल क्रिकेट में ज़ीरो', वर्ल्ड कप में लुटिया डूबो सकते हैं हर्षल पटेल

हर्षल पटेल ने जब से टीम इंडिया में वापसी की है, वो लगातार पिटते जा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 में भी हर्षल पटेल को जमकर मार पड़ी और अब वो कमज़ोर कड़ी बनते जा

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 04, 2022 • 23:24 PM
Cricket Image for 'आईपीएल का हीरो, इंटरनेशनल क्रिकेट में ज़ीरो', वर्ल्ड कप में लुटिया डूबो सकते हैं
Cricket Image for 'आईपीएल का हीरो, इंटरनेशनल क्रिकेट में ज़ीरो', वर्ल्ड कप में लुटिया डूबो सकते हैं (Image Source: Google)
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी-20 में भारत को 49 रन से हराकर सीरीज का अंत जीत के साथ किया। हालांकि, ये मैच खत्म होते-होते भारत की पुरानी परेशानी एक बार फिर से उजागर हो गई। भारतीय गेंदबाज़ों की इस मैच में ऐसी पिटाई हुई जिसने रोहित शर्मा की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इस मैच में अर्शदीप सिंह नहीं खेले और उनकी गैरमौजूदगी में बाकी गेंदबाज़ों ने लुटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज़ एक बार फिर हर्षल पटेल रहे। हर्षल पटेल ने इस मैच में 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 49 रन लुटा दिए। हर्षल ने चोट के बाद जब से टीम इंडिया में वापसी की है उनकी बेतहाशा पिटाई हो रही है और वो मज़बूत से ज्यादा कमज़ोर कड़ी बनते हुए दिख रहे हैं। हर्षल की पिटाई देखकर फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है कि ये वही गेंदबाज़ है जो डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहा जाता था।

Trending


इस मैच के साथ ही भारतीय टीम के प्रयोग भी खत्म हो चुके हैं क्योंकि अब टीम इंडिया सीधा ऑस्ट्रेलिया में खेलती हुई दिखेगी। रोहित शर्मा के लिए चिंताएं और भी बढ़ चुकी हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और अब जिस तरह से हर्षल की पिटाई हो रही है उन पर भरोसा करना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी, इस पर कोई भी राय देना फिलहाल जल्दबाज़ी होगी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

हालांकि, अगर हर्षल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैचों में अपनी खोई फॉर्म पा लेते हैं तो ये इंडियन फैंस को थोड़ी राहत जरूर देगा। ऐसे में 135 करोड़ से ज्यादा लोग फिलहाल यही दुआ करेंगे कि हर्षल पटेल आईपीएल वाली फॉर्म को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दिखाएं। अगर टी-20 वर्ल्ड कप में भी हर्शल ज़ीरो साबित हुए तो टीम इंडिया की लुटिया डूबना लगभग तय है।


Cricket Scorecard

Advertisement