दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी-20 में भारत को 49 रन से हराकर सीरीज का अंत जीत के साथ किया। हालांकि, ये मैच खत्म होते-होते भारत की पुरानी परेशानी एक बार फिर से उजागर हो गई। भारतीय गेंदबाज़ों की इस मैच में ऐसी पिटाई हुई जिसने रोहित शर्मा की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इस मैच में अर्शदीप सिंह नहीं खेले और उनकी गैरमौजूदगी में बाकी गेंदबाज़ों ने लुटिया डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज़ एक बार फिर हर्षल पटेल रहे। हर्षल पटेल ने इस मैच में 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 49 रन लुटा दिए। हर्षल ने चोट के बाद जब से टीम इंडिया में वापसी की है उनकी बेतहाशा पिटाई हो रही है और वो मज़बूत से ज्यादा कमज़ोर कड़ी बनते हुए दिख रहे हैं। हर्षल की पिटाई देखकर फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है कि ये वही गेंदबाज़ है जो डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहा जाता था।
इस मैच के साथ ही भारतीय टीम के प्रयोग भी खत्म हो चुके हैं क्योंकि अब टीम इंडिया सीधा ऑस्ट्रेलिया में खेलती हुई दिखेगी। रोहित शर्मा के लिए चिंताएं और भी बढ़ चुकी हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और अब जिस तरह से हर्षल की पिटाई हो रही है उन पर भरोसा करना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी, इस पर कोई भी राय देना फिलहाल जल्दबाज़ी होगी।
#INDvSA #IndvsSA
— (@superking1815) October 4, 2022
Rohit Sharma after watching bowling of Harshal, Umesh and Siraj Deepak chahar:- pic.twitter.com/bsLU5oe9AM