दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मंगलवार सुबह जल्दी ही घर लौट आए। कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर स्पॉट किए गए। इसी कड़ी में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नजर आए।
इस दौरान हर्षित जब एयरपोर्ट से बाहर आए तो मीडिया उनसे सवाल पूछने का इंतज़ार कर रहा था और ANI के रिपोर्टर ने तो हर्षित को गुस्सा ही दिला दिया।जब सबसे पहले ANI के रिपोर्टर ने हर्षित का जीत पर रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कहा, "मुझे वाकई बहुत खुशी हुई।"
हालांकि, उसी रिपोर्टर द्वारा खिताब जीतने के बाद कैसा महसूस हो रहा है, इस बारे में बार-बार पूछे जाने पर तेज गेंदबाज चिढ़ गए। उन्होंने कहा, 'सर, मत लो ना प्लीज।' सोशल मीडिया पर हर्षित के रवैये पर फैंस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। कुछ फैंस रिपोर्टर को गलत बताते दिखे जबकि कुछ फैंस को हर्षित का रवैय्या पसंद नहीं आया।