बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद विराट कोहली को लेकर शिकायत दर्ज की गई, जिस पर अब पुलिस का बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर अफवाहों के बीच बेंगलुरु पुलिस ने स्थिति साफ की है। उन्होंने बताया है कि मामला जांच के दायरे में है, लेकिन क्या वाकई कोहली पर केस दर्ज हुआ है या नहीं यह आप इस पुरे आर्टिकल में जानेंगे।
RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीतने की खुशी पूरे बेंगलुरु में थी, लेकिन 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न ने अचानक एक भीषण हादसे का रूप ले लिया। इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए। इस घटना को लेकर अब विराट कोहली का नाम भी चर्चा में आ गया है।
हाल ही में एक सोशल एक्टिविस्ट HM वेंकटेश ने विराट कोहली के खिलाफ Cubbon Park थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि मैदान के बाहर मची भगदड़ में विराट का हाथ है। शिकायत में यह भी कहा गया कि कोहली ने IPL के ज़रिए ‘जुए’ को प्रमोट किया और IPL अब खेल नहीं, बल्कि एक ‘जुए’ का मंच बन चुका है।