Advertisement

क्या चिन्नास्वामी भगदड़ मामले में विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुई है FIR? बेंगलुरु पुलिस का बड़ा बयान आया सामने

बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद विराट कोहली को लेकर शिकायत दर्ज की गई, जिस पर अब पुलिस का बयान सामने आया है।

Advertisement
क्या चिन्नास्वामी भगदड़ मामले में विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुई है FIR? बेंगलुरु पुलिस का बड़ा बयान
क्या चिन्नास्वामी भगदड़ मामले में विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुई है FIR? बेंगलुरु पुलिस का बड़ा बयान (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 07, 2025 • 06:13 PM

बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद विराट कोहली को लेकर शिकायत दर्ज की गई, जिस पर अब पुलिस का बयान सामने आया है। सोशल मीडिया पर अफवाहों के बीच बेंगलुरु पुलिस ने स्थिति साफ की है। उन्होंने बताया है कि मामला जांच के दायरे में है, लेकिन क्या वाकई कोहली पर केस दर्ज हुआ है या नहीं यह आप इस पुरे आर्टिकल में जानेंगे।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 07, 2025 • 06:13 PM

RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीतने की खुशी पूरे बेंगलुरु में थी, लेकिन 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न ने अचानक एक भीषण हादसे का रूप ले लिया। इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए। इस घटना को लेकर अब विराट कोहली का नाम भी चर्चा में आ गया है।

हाल ही में एक सोशल एक्टिविस्ट HM वेंकटेश ने विराट कोहली के खिलाफ Cubbon Park थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि मैदान के बाहर मची भगदड़ में विराट का हाथ है। शिकायत में यह भी कहा गया कि कोहली ने IPL के ज़रिए ‘जुए’ को प्रमोट किया और IPL अब खेल नहीं, बल्कि एक ‘जुए’ का मंच बन चुका है।

हालांकि, ANI के अनुसार बेंगलुरु पुलिस ने अब इस पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए साफ कर दिया है कि विराट कोहली के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, शिकायत ज़रूर मिली है लेकिन अभी तक यह सिर्फ जांच के दायरे में है, कोई केस रजिस्टर्ड नहीं किया गया है।

उधर, हादसे की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए KSCA के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई.एस. जयराम ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही उनकी भूमिका सीमित रही, लेकिन जो कुछ हुआ, वह दुखद है और उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

वहीं, पुलिस ने इस मामले में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक इवेंट कंपनी से जुड़े थे, जो उस दिन के कार्यक्रम का आयोजन कर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग शहर छोड़ने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें एयरपोर्ट से ही पकड़ लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

फिलहाल, मामले की जांच जारी है और विराट कोहली को लेकर जो बातें उठी हैं, उनका सच आने वाले वक्त में साफ हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement