VIDEO : हसन अली ने किया पाकिस्तान का बंटाधार, आखिरी ओवर में 22 रन लुटवाकर अपनी टीम को हरवाया
आईसीसी टी -20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तानी टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एक समय पाकिस्तानी टीम आसानी से मैच जीतते हुए नज़र आ
आईसीसी टी -20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तानी टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एक समय पाकिस्तानी टीम आसानी से मैच जीतते हुए नज़र आ रही थी लेकिन मैच के आखिरी ओवर में हसन अली पाकिस्तान के मुज़रिम बन गए।
दक्षिण अफ्रीकी टीम को आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए 22 रन की ज़रूरत थी और ऐसा लग रहा था कि हसन अली अपनी टीम के लिए इन रनों का बचाव कर लेंगे लेकिन रस्सी वैन डेर ड्यूसेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने आखिरी ओवर में हसन की जमकर धुनाई करते हुए 22 रन बना दिए और अफ्रीकी टीम को मैच जिता दिया।
Trending
हसन के ओवर में ड्यूसेन और मिलर ने दो चौके और दो छक्के लगाकर पाकिस्तानी फैंस को ज़ोर का झटका दे डाला। वैन डेर ड्यूसेन ने 51 गेंदों में 101 रन बनाकर अफ्रीकी टीम के फैंस को खुश होने का मौका दिया है। हालांकि, इस हार के साथ पाकिस्तानी टीम की डेथ ओवरों की गेंदबाज़ी पर भी सवाल उठने लगे हैं।
It's better Hasan Ali don't bowling like that in upcoming games or you guys stop dreaming about victory of #T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/SPZBQVufcn
— Atif Rehman (@pakhtoon98) October 20, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं, अगर टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की पहली टक्कर की बात करें तो उन्हें 24 अक्टूबर को भारत से भिड़ना है। इस बड़े मैच का इंतज़ार पूरी दुनिया कर रही है क्योंकि पाकिस्तानी टीम भारत को कभी भी वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाई है।