Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: हसन अली ने बाबर आज़म का विकेट नहीं किया सेलिब्रेट, बोले- 'वो हमारा किंग है'

लंका प्रीमियर लीग 2023 के एक मैच में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने फैंस को हसन अली का फैन बना दिया। हसन अली ने लंका प्रीमियर लीग में बाबर आजम को आउट करने के बाद सेलिब्रेट ही नहीं किया।

Advertisement
VIDEO: हसन अली ने बाबर आज़म का विकेट नहीं किया सेलिब्रेट, बोले- 'वो हमारा किंग है'
VIDEO: हसन अली ने बाबर आज़म का विकेट नहीं किया सेलिब्रेट, बोले- 'वो हमारा किंग है' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 14, 2023 • 05:57 PM

लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के 16वें मैच के दौरान एक अनोखी घटना देखने को मिली जब कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में दांबुला ऑरा का सामना कोलंबो स्ट्राइकर्स से हुआ। अनुभवी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली दांबुला के लिए खेल रहे थे और उन्होंने स्ट्राइकर्स की पारी के छठे ओवर में हमवतन बाबर आजम को आउट कर दिया लेकिन उन्होंने इस विकेट को सेलिब्रेट नहीं किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 14, 2023 • 05:57 PM

दांबुला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे और स्ट्राइकर्स को जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन स्ट्राइकर्स के ओपनर्स और पथुम निसांका और बाबर आजम जल्दी आउट हो गए। निसांका 8 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, बाबर आजम हमवतन हसन अली की गेंद पर अपना विकेट दे गए।

Trending

हमने हसन अली को विकेट लेने के बाद अनोखे स्टाइल में जश्न मनाते हुए देखा है लेकिन जब उन्होंने बाबर को आउट किया तो उन्होंने जश्न ही नहीं मनाया और उनके इस जेस्चर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच के बाद उनसे पूछा भी गया कि आखिरकार उन्होंने बाबर आजम के विकेट को सेलिब्रेट क्यों नहीं किया तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो उनके कप्तान हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं।

Also Read: Cricket History

हसन अली ने मैच के बाद एक ऑन-फील्ड साक्षात्कार के दौरान कहा, "वो हमारे किंग और मेरे कप्तान हैं, इसलिए सम्मान का हमेशा रहता है और इसीलिए मैंने जश्न नहीं मनाया।" हसन अली के इस इंटरव्यू का वीडिय़ो काफी वायरल भी हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो बाबर आज़म के आउट होने के बाद कोलंबो स्ट्राइकर्स की गाड़ी रुक गई, अंततः पूरी टीम 116 रनों पर सिमट गई और 50 रनों से मैच हार गई। इस जीत के साथ, दांबुला ऑरा ने सात मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष दो में जगह पक्की कर ली।

Advertisement

TAGS
Advertisement