Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम में बुलाए गए हैंड्सकॉम्ब, हेस्टिंग्स

लंदन, 7 सितम्बर | इंग्लैंड के खिलाफ जारी वन डे श्रृंखला के शेष मैचों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब और हरफनमौला खिलाड़ी जॉन हेस्टिंग्स को ऑस्ट्रेलियाई वन डे टीम में वापस बुला लिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने

Advertisement
Hastings,Handscomb called to Australia ODI squad a
Hastings,Handscomb called to Australia ODI squad a ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 07, 2015 • 11:44 AM

लंदन, 7 सितम्बर | इंग्लैंड के खिलाफ जारी वन डे श्रृंखला के शेष मैचों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब और हरफनमौला खिलाड़ी जॉन हेस्टिंग्स को ऑस्ट्रेलियाई वन डे टीम में वापस बुला लिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। सीए ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "दोनों खिलाड़ियों को चोटिल शेन वाटसन और नेथन कोल्टर नील की जगह टीम में बुलाया गया है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 07, 2015 • 11:44 AM

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक और बदलाव करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हुए दूसरे वन डे मैच के दौरान चोटिल हुए डेविड वॉर्नर की जगह एरॉन फिंच को टीम में शामिल किया गया है।दूसरे वन डे के दौरान वॉर्नर के बाएं हांथ अंगूठा फ्रैक्चर हो गया, हालांकि यह मैच ऑस्ट्रेलिया 64 रनों से जीतने में सफल रहा।

Trending

इसी मैच के दौरान वाटसन की दाहिनी पिंडली में खिंचाव आ गया, जबकि कोल्टर नील के दाहिने जांघ की मांसपेशी खिंच गई। वाटसन और कोल्टर नील श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं।

हैंड्सकॉम्ब इंग्लिश काउंटी के लिए बीती गर्मियों में ग्लूसेस्टरशायर के लिए खेल चुके हैं, साथ ही ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से हाल ही में भारत का दौरा भी किया।वहीं हेस्टिंग्स काउंटी क्लब डरहम के लिए खेलते रहे हैं।

हैंड्सकॉम्ब को जहां अभी सीनियर स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करना है, वहीं हेस्टिंग्स एक टेस्ट, 11 अंतर्राष्ट्रीय वन डे तथा तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके हैं।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement