WPL 2023: वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज़ ने मुंबई में मचाया गदर, एक ओवर में लगा दिए दो छक्के
महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज़ और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की।
WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने जमकर गदर मचाया और गुजरात जाएंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में मुंबई की ओर सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज़ और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जमकर रन बरसाए।
हरमन ने 30 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 65 रनों की आतिशी पारी खेली लेकिन हरमन से पहले मुंबई में मैथ्यूज़ नाम का तूफान आया। मुंबई ने अपना पहला विकेट 15 के स्कोर पर ही गंवा दिया था लेकिन इसके बाद मैथ्यूज़ ने मोर्चा संभाला और रनरेट को नीचे नहीं गिरने दिया। मैथ्यूज़ ने पावरप्ले में जमकर चौके-छक्के बरसाए और अपनी टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई।
Trending
मैथ्यूज़ ने 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले। इसमें से 2 छक्के तो उन्होंने एक ही ओवर में लगा दिए थे। ये दो छक्के पारी के आठवें ओवर में देखने को मिले जब मैथ्यूज़ ने एनाबेल सदरलैंड के ओवर में खड़े-खड़े दो छक्के लगा दिए। उनके इन छक्कों में वेस्टइंडीज फ्लेवर साफ देखा जा सकता है।
मैथ्यूज के दो छक्के देखने के लिए क्लिक करें
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
वहीं, अगर गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात जाएंट्स की ओर से स्नेह राणा ने दो विकेट चटकाए। जबकि एशले गार्डनर, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वारहम को एक-एक विकेट मिला। एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत काफी खराब रही और उन्होंने पहले 5 ओवरों में ही 4 विकेट गंवा दिए जबकि स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 12 ही रन लगे थे। ऐसे में गुजरात के लिए ये मैच जीतना तो दूर फाइट करना भी मुश्किल लग रहा है।