Advertisement

युवराज की जबरदस्त वापसी देखकर पत्नी हेजल कीच ने युवी को भेजा प्यार भरा मैसेज

 20, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने गुरूवार को दूसरे वनडे में 127 गेंदों पर शतक जड़कर एक बार फिर से अपने लय में लौट चुके हैं। उनके इस सफलता को वाइफ हेजल कीच

Advertisement
युवराज की जबरदस्त वापसी देखकर पत्नी हेजल कीच ने युवी को भेजा प्यार भरा मैसेज
युवराज की जबरदस्त वापसी देखकर पत्नी हेजल कीच ने युवी को भेजा प्यार भरा मैसेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 20, 2017 • 06:36 PM

 20, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने गुरूवार को दूसरे वनडे में 127 गेंदों पर शतक जड़कर एक बार फिर से अपने लय में लौट चुके हैं। उनके इस सफलता को वाइफ हेजल कीच के साथ जोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि लंबे समय से युवी टीम से बाहर थे। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से उनकी शादी हुई और उन्हें तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी करने का मौका मिल गया।  VIDEO: धोनी ने अपने दोस्त युवराज के लिए लाइव मैच में दिखाया "दोस्ताना", OUT होने से बचाया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 20, 2017 • 06:36 PM

युवराज ने शतक लगाकर ये साबित कर दिया कि हार मानना उनकी फितरत में नहीं है। युवराज की इस शानदार पारी के बाद उनकी वाइफ हेजल ने एक प्यारा सा संदेश युवी के नाम दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर युवी की तस्वीर पोस्ट करते हुए पहले तो उनकी तारीफ की और फिर लिखा कि युवराज का पूरा नाम ‘युवराज भयंकर सिंह’ होना चाहिए। 127 गेंद पर 150 रन, मैन ऑफ द मैच, इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से भारत की जीत। हेजल ने युवी की केंसर से लड़ाई को याद करते हुए कहा कि ‘कीमोथेरेपी’ के बाद युवी ने अपने स्वास्थ और फिटनेस को फिर से हांसिल किया और आखिरकार भारत की वनडे टीम में फिर से अपनी जगह बनाई। उसी जोश के साथ युवी शादी के सभी समारोह में शामिल हुए।  

Trending

दोस्तों यहीं है कभी न हार मानने का जज्बा। कैंसर से उभरने और उसे हराने में अंतर होता है। आपको बता दे कि युवराज सिंह ने दिसंबर की शुरूआत में हेजल कीच से शादी की थी और एक महीने बाद ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और ट्वेंटी-20 की टीम में जगह मिल गई। केंसर के बाद जब से उन्होंने वापसी की है ये उनकी पहली सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने आखिरी वनडे सेंचुरी मार्च 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाई थी। आगे क्लिक करके देखें हेजल कीच ने अपने पति  के लिए लिखा ये खास मैसेज

 

हेजल कीच ने अपने पति युवराज के लिए लिखा ये खास मैसेज
 

Advertisement

TAGS
Advertisement