IPL 2025 PBKS vs RCB Highlights: मुल्लांपुर में खेले गए IPL 2025 के क्वालिफायर-1 में जोश हेज़लवुड और सुयश शर्मा की कातिलाना गेंदबाज़ी ने पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी और टीम महज़ 101 रन पर सिमट गई। इसके बाद फिल साल्ट ने सिर्फ 27 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी खेलकर बैंगलुरु को 10 ओवर में ही जीत दिला दी। RCB ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीतकर IPL 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। गेंद और बल्ले दोनों विभागों में बैंगलुरु का दबदबा पूरी तरह देखने को मिला।
क्वालिफायर-1 का मुकाबला पूरी तरह RCB के नाम रहा। मुल्लांपुर के मैदान पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की टीम की हालत शुरू से ही पतली हो गई। यश दयाल ने प्रियांश आर्या को सिर्फ 7 रन पर चलता किया और फिर भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह को भी पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद जोश हेज़लवुड ने श्रेयस अय्यर (2) और इंग्लिस (4) को आउट करके पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। पावरप्ले तक पंजाब 48 पर 4 था और फिर सुयश शर्मा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शशांक सिंह 3 और मुशीर खान तो खाता तक नहीं खोल पाए।
मार्कस स्टोइनिस ने 26 रनों की एक छोटी लड़ाई जरूर लड़ी, लेकिन सुयश ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया। नतीजा ये रहा कि पूरी पंजाब टीम सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। IPL इतिहास में ये संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर है।
RCB के लिए जोश हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि सुयश शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। यश दयाल ने भी 2 अहम विकेट निकाले।
जवाब में उतरी RCB ने कोई दया नहीं दिखाई। विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी ने शुरुआत में ही रन बरसाने शुरू कर दिए। कोहली जरूर 12 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन साल्ट का तूफान जारी रहा। मयंक अग्रवाल भी 13 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उससे पहले काम लगभग हो चुका था।
साल्ट ने 27 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। RCB ने 10 ओवर में ही 102 रन बना डाले और मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
अब RCB सीधे फाइनल में पहुंच गई है, जबकि पंजाब को 1 जून को क्वालिफायर-2 में दोबारा मैदान में उतरना होगा, जहां उनका मुकाबला एलिमिनेटर के विजेता से होगा।