ग्लैन मैक्ग्रा के नजर में यह तेज गेंदबाज है टेस्ट क्रिकेट में सबसे खतरनाक
मेलबर्न, 29 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा ने बुधवार को कहा कि हमवतन तेज गेंदबाज जोस हाजलेवुड उन्हें पछाड़ कर टेस्ट इतिहास के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज बनने की काबिलियत रखते हैं। मैक्ग्रा के नाम 124 टेस्ट मैचों
मेलबर्न, 29 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा ने बुधवार को कहा कि हमवतन तेज गेंदबाज जोस हाजलेवुड उन्हें पछाड़ कर टेस्ट इतिहास के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज बनने की काबिलियत रखते हैं। मैक्ग्रा के नाम 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट दर्ज हैं। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। हाजलेवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वहाब रियाज को अपनी ही गेंद पर कैच कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एमएस धोनी कराएगें शिखर धवन की वापसी..
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर मैक्ग्रा के हवाले से कहा गया है, "चुनौतियां हैं। अगर वह वहां तक पहुंचते हैं और ऐसा करते हैं तो मैं उनकी सफलता पर सबसे ज्यादा खुशी मनाने वालों में से एक होऊंगा।" उन्होंने कहा, "रिकार्ड टूटने के लिए ही होते हैं और यही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। मैंने जिस तरह 100 से ज्यादा टेस्ट खेले और 560 के करीब विकेट लिए, अगर वह ऐसा कर सकते हैं तो यह उनकी शानदार उपलिब्ध होगी।"
Trending
कानपुर में खेली जाने वाले पहले पहले टी- 20 मैच को लेकर आई बुरी खबर, हो सकता है मैच रद्द
मैक्ग्रा का मानना है कि हाजलेवुड को 2019 में एशेज श्रृंखला खेलने से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने से फायदा होगा। मैक्ग्रा ने कहा, "मेरा मानना है कि यह बेहद मुश्किल है। मैं जब खेला करता था तब मेरे पास काउंटी क्रिकेट खेलने का अच्छा मौका था। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा रहा। हाजलेवुड ने इंग्लिश क्रिकेट का लुत्फ लिया है, लेकिन दुर्भाग्यवश वह उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जितना वह करना चाहते थे।"
BREAKING: अनुष्का और कोहली करेंगे सगाई, 2 से 3 दिन में यहां पर करने वाले हैं सगाई