Hardik Pandya Catch Video: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) रविवार, 25 जनवरी को भारत के खिलाफ गुवाहाटी टी20 इंटरनेशनल (IND vs NZ 3rd T20) में सिर्फ 2 ही गेंद मैदान पर टिक पाए और महज़ एक रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि डेवोन कॉनवे का विकेट हर्षित राणा (Harshit Rana) के नाम रहा जिनकी गेंद पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के पहले ही ओवर में घटी। भारत के लिए ये ओवर 24 साल के हर्षित राणा करने आए थे जिन्होंने अपनी तीसरी राउंड द विकेट से 136.7 KPH का रफ्तार से फुलर लेंथ पर डिलीवर करके डेवोन कॉनवे को फंसाया।
यहां कीवी बल्लेबाज़ हर्षित राणा की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलकर चौका मारना चाहता था, लेकिन अपनी इसी कोशिश में वो गेंद को बैट से बिल्कुल भी मिडिल नहीं कर पाए। इसके बाद होना क्या था, हार्दिक ने गेंद को हवा में देखकर अपनी फिटनेस का सबूत दिया और एक गज़ब की कूद लगाकर गेंद को लपका। BCCI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।