Guwahati: IND vs NZ 3rd T20I (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 76 रन की तूफानी पारी खेलने वाले ईशान किशन का मुख्य लक्ष्य अपने खेल का लुत्फ उठाते हुए 'बेसिक्स पर वापस लौटना और जो जरूरी है उस पर ध्यान देना' है।
करीब 2 साल बाहर रहने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले ईशान टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में इस विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।
ईशान ने रायपुर में खेले गए टी20 मैच में शानदार पारी खेलते हुए भारत को 7 विकेट से दमदार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।