‘ये मेरे बल्ले तोड़ देगा यार’, नेट्स में लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी से डरे शिमरोन हेटमायर, देखें Video (Image Source: Google)
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार (21 अप्रैल) को अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की जिसमें तेज गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) नेट्स में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को गेंदबाजी कर रहे हैं। बता दें कि राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान बिना रनरअप के मलिंगा ने कुछ यॉर्कर गेंद भी डाली।
मलिंगा ने शुरूआत में वाइड यॉर्कर डाली जो हेटमायर के बल्ले के निचले हिस्से में जाकर लगी। जिसके बाद हेटमायर कहते हुए दिख रहे हैं, “ यह शख्स क्या गेंदबाजी कर रहा है? ये मेरे बल्ले तोड़ देगा यार”।
हालांकि कुछ यॉर्कर के बाद हेटमायर ने अपने हाथ खोले और बड़ा शॉट भी खेला।
Malinga Hettie = #ShowerCooler | #RoyalsFamily | #HallaBol pic.twitter.com/LcsBjg08t3
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 21, 2022