Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत ए के खिलाफ 2 टेस्ट और 5 वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड ए टीम की घोषणा

क्राइस्टचर्च, 7 सितम्बर| इस साल सितम्बर में शुरू हो रहे भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड-ए टीम की कमान बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।  इस दौरे के दौरान न्यूजीलैंड-ए...

Advertisement
भारत ए के खिलाफ 2 टेस्ट और 5 वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड ए टीम की घोषणा Images
भारत ए के खिलाफ 2 टेस्ट और 5 वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड ए टीम की घोषणा Images ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 07, 2017 • 01:58 PM

क्राइस्टचर्च, 7 सितम्बर| इस साल सितम्बर में शुरू हो रहे भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड-ए टीम की कमान बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।  इस दौरे के दौरान न्यूजीलैंड-ए टीम भारत में दो टेस्ट मैच और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। बोर्ड ने इन मैचों के कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 07, 2017 • 01:58 PM

भारत-ए टीम के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड-ए की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है, जिसमें 13 खिलाड़ियों के पास अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव है।  दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड-ए टीम में मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, कोलिन मुनरो और जीत रावल को शामिल किया गया है। इसके अलावा, गेंदबाज ईश सोढी को भी टीम में जगह मिली है।  PHOTOS: स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लैंगर है काफी बिंदास, अदाए दिल को धड़का देगी

Trending

इसके अलावा, वनडे टीम में एक बदलाव किया गया है। इसमें रावल के स्थान पर विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया गया है।  न्यूजीलैंड-ए टीम 23 से 26 सितम्बर तक इंडिया-ए के खिलाफ पहला टेस्ट मैच विजयवाड़ा में और दूसरा टेस्ट मैच इसी स्थल पर 30 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक खेलेगी। इसके बाद, पांच वनडे मैचों की सीरीज विशाखापट्टनम में छह अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक खेली जाएगी।  PHOTOS: स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लैंगर है काफी बिंदास, अदाए दिल को धड़का देगी

न्यूजीलैंड-ए टीम : 

टेस्ट टीम : हेनरी निकोल्स (कप्तान), टोड एसले, टोम ब्लंडल (विकेटकीपर), टोम ब्रूस, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, स्कॉट कुग्लीजन, कॉलिन मुनरो, सेथ रांस, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, सीन सोलिया, जॉर्ज वर्कर, विल यंग और जीत रावल। 

वनडे टीम : हेनरी निकोल्स (कप्तान), टोड एसले, टोम ब्लंडल (विकेटकीपर), टोम ब्रूस, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, स्कॉट कुग्लीजन, कॉलिन मुनरो, सेथ रांस, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, सीन सोलिया, जॉर्ज वर्कर, विल यंग और ग्लेन फिलिप्स।

Advertisement

Advertisement