एडिलेड स्ट्राइकर्स ने बीबीएल 2021-22 के नॉकआउट मुकाबले में सिडनी थंडर्स को 6 रन से हराकर चैलेंजर मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया है जहां उनका मुकाबला सिडनी सिक्सर्स के साथ होगा और जो वो मैच जीतेगा उसका मुकाबला फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ होगा।
अगर इस मैच की बात की जाए तो एक समय सिडनी की टीम ये मैच जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन आखिरी ओवर में एलेक्स रॉस के आउट होते ही उनकी उम्मीदें खत्म हो गई। हेनरी थॉर्नटन ने रॉस को आउट करने के लिए एक ऐसा कैच पकड़ा जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर भी हो रही है।
रॉस 56 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और 3 गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी उन्होंने हैर्री कॉनवे की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेला लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और उनके बल्ले के किनारे पर लगकर गेंद फाइन लेग की तरफ जा रही थी तभी विकेटकीपर एलेक्स कैर्री कैच पकड़ने के लिए भागे लेकिन थॉर्नटन भी उसी कैच का इंतज़ार कर रहे थे।