कुलदीप यादव, एक ऐसा नाम जो 2019 वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड माना जा रहा था लेकिन वक्त ने कुलदीप को ऐसी मार मारी कि वो टीम इंडिया से ही बाहर कर दिए गए। लेकिन कुलदीप ने एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी की है और उन्हें जितने भी मौके दिए गए हैं उन्होंने खुद को साबित करके दिखाया है। इतना ही नहीं ये नया कुलदीप यादव सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी योगदान दे रहा है। तो चलिए आपको हम वो तीन कारण बताते हैं जिन्हें जानने के बाद आप भी कहेंगे कि कुलदीप यादव को आगामी वनडे विश्व कप में खेलना ही होगा और रोहित शर्मा भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए आतुर होंगे।
1. ये एक नया कुलदीप यादव है
कुलदीप साल 2022 में अब तक काफी मजबूत लय में नजर आ रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए शानदार खबर है। 2021 के अंत में घुटने की सर्जरी होने के बाद, उन्होंने अगले वर्ष की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया। नेट्स में बल्लेबाजी करते समय उनके हाथ में चोट लग गई थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें बाहर होना पडा़ था और जून में घर पर दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज से उनकी वापसी हुई। वापसी के बाद से उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं उन्होंने आम तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। कुलदीप ने साल 2022 में खेले गए आठ वनडे में 27.75 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट मैच में उन्होंने बल्ले से भी शानदार काम किया और 114 गेंदों में 40 रनों की बेजोड़ पारी खेली। ऐसे में अगर वो बल्ले से ऐसा प्रदर्शन कर सकते हैं तो रोहित शर्मा के लिए वो एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।