Happy Birthday Herschelle Gibbs: वनडे इंटरनेशनल में 6 गेंदों में 6 छक्के मारनें वाले दुनिया के अकेले (Twitter)
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हर्शल गिब्स आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। गिब्स मैदान के अंदर अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे तो वहीं मैदान के बाहर उनके नाम कई विवाद जुड़े। 23 फरवरी 1974 को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में जन्में गिब्स के बारे में जानते है उनसें जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।►
3 साल बाद लगाई पहली सेंचुरी
गिब्स ने 1996 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा लेकिन उनके बल्ले से पहला शतक करीब 3 साल बाद निकला। गिब्स ने साल 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में हुए एक वनडे में 125 रन बनाते हुए अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाई। उन्होंने उसी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और उन्होंने मैच में नाबाद 211 रनों की पारी खेली।