जब हर्शल गिब्स ने छुड़ाए नीदरलैंड के छक्के
40 ओवर वाले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। 29 ओवर्स तक साउथ अफ्रीका की टीम
40 ओवर वाले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। 29 ओवर्स तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 2 विकेट के नुकसान 178 रन पर बना लिए थे। साउथ अफ्रीका की पारी के 30वें ओवर में हर्शल गिब्स ने कुछ ऐसा किया जिससे उनकी बल्लेबाजी का कमाल हमेशा के लिए वर्ल्ड कप के रोमांचक पलों में शुमार हो गया। 30वें ओवर में नीदरलैंड के लेग स्पिनर दान वन बुंगे गेंदबाजी करने के लिए हर्शल गिब्स के सामनें थे। क्रिकेट के पन्नों में रोमांच की सीमा कभी भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए दस्तक दे सकती है, इसका ही उदाहरण 30वें ओवर में आया जब हर्शल गिब्स ने दान वन बुंगे ने 6 गेंद पर लगातार 6 छक्कें जड़कर वॉर्नर पार्क पर मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।
दान वन बुंगे की पहली गेंद लेग स्टंप पर थी गिब्स ने कदमों का इस्तमाल कर लॉग ऑन औऱ मिड विकेट के बीच में छक्का जड़ा । दूसरी गेंद पर जो मिडिल लैंथ पर फ्लाइट डिलिवरी थी गिब्स के एक बार फिर कदमों का शानदार इस्तेमाल करते हुए गेंदबाज के सर के ऊपर से छक्का जड़ दान वन बुंगे के होश उड़ा दिए। तीसरी गेंद पर लॉग ऑफ पर छक्का लगाया। लगातार 3 गेंद पर 3 छक्के लगाकर गिब्स ने अपनी धमाके दार पारी की शुरूआत कर अपने 50 रन पूरे कर लिए थे । बुंगे के माथे पर पसीनों की बारिश होने लगी।
Trending
चौथी गेंद दान वन बुंगे ने फुलटॉस करी जिसका परिणाम शायद लेग स्पिनर दान वन बुंगे भी जानते थे, हर्शल गिब्स ने मिड विकेट पर गगनचुंबी छक्का लगाया। पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप पर शॉट थी जिसे गिब्स ने अपनी जगह से खड़े रहकर स्टेट छक्का लगाया। पांच गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाकर वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने के गिब्स बेहद करीब पहुंच गए थे । साउथ अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम में सभी साथी खिलाड़ी खड़े होकर बस इतिहास बनने का इंतजार करने लगे। हर्शल गिब्स ने दान वन बुंगे की लाइन और लैंथ बिगाड़ दी थी और इसका ही कारण था कि बुंगे ने अंतिम गेंद बेहद ही शॉट कर डाली जिससे गिब्स को मानों मांगी मुराद मिल गई। फिर क्या था गिब्स ने एक बार फिर अपने जगह से खड़े होकर गेंद को मिड विकेट की तरफ आकाश की ऊंचाईयों पर भेजकर एक और जबरदस्त छक्का जड़ दिया। 6 गेंद पर 6 छक्का जड़कर गिब्स ने इतिहास रच दिया था । वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इस हैरतंगेज कारनामें को गिब्स ने अंजाम दिया। 6 गेंद पर 6 लगातार छक्के लगाने के बाद गिब्स का खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था।
ड्रेसिंग रूम से लेकर दर्शक दिर्घा में मोजूद हजारों दर्शकों को गिब्स ने केवल 1 ओवर में रोमांच के सागर में गोते लगवा कर दर्शोकों को असीम खुशी के पल दे दिए थए । सामने नॉन स्ट्राइक पर मौजूद जैक कैलिस ने भी गिब्स के इस हैरत भरे कारनामें के लिए गले से लगा कर बधाई दी। हर्शल गिब्स के नाम अभी भी वर्ल्ड कप में 6 गेंद पर 6 छक्के मारनें का रिकॉर्ड है।
हर्शल गिब्स ने 40 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। हालांकि, कैलिस ने मैच में शतक (128 रन ) जड़ा था और मार्क बाउचर ने भी 75 रन की पारी खेली थी पर 16 मार्च 2007 का दिन हर्शल गिब्स के लिए अमर हो गया।
साउथ अफ्रीकी टीम ने 40 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाए जिसके जबाव में निदरलैंड की टीम 40 ओवरों में सिर्फ 132 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका ने मैच 221 रन से जीता।
प्लेयर ऑफ द मैच के लिए हर्शल गिब्स का नाम सबके जेहन में था। सही मायने में हर्शल गिब्स ने क्रिकेट जगत को अपने बल्लेलबाजी से कभी ना भूलने वाला वक्त दे दिया।