श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुणरत्ने ने टेस्ट में बना दिया हैरान करने वाला रिकॉर्ड
12 जुलाई। गाले में खेले जा रहे श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 287 रन पर ऑलआउट हो गई। स्कोरकार्ड पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीकी टीम
12 जुलाई। गाले में खेले जा रहे श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 287 रन पर ऑलआउट हो गई। स्कोरकार्ड
पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीकी टीम के 1 विकेट 4 रन पर गिर गए हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुणरत्ने ने शानदार 158 रन बनाए। दिमुथ करुणरत्न अंत तक आउट नहीं हुए।
Trending
दिमुथ करुणरत्ने के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया। आपको बता दें कि श्रीलंका के लिए 10वें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई। जो टेस्ट में 10वें विकेट के लिए ओपनर के मौजूद रहते हुए तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है। रहाणे की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप PHOTOS
इसके अलावा साल 1985 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारत की टीम ने 10वें विकेट के लिए 94 रन की पार्टनरशिप की जिसमें गावस्कर ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मौजूद थे।
Highest 10th wkts stands in Tests involving an opener:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 12, 2018
94 S Gavaskar - S Yadav v Aus, Adelaide, 1985
72 Bobby Abel v J Sharpe v Aus, SCG, 1892
63 D Karunaratne & L Sandakan v SA, Galle, 2018 *#SLvSA