टॉम ब्लंडेल ने AUS के खिलाफ किया ऐसा कारनामा, जो न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था
29 दिसंबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराकर तीन मैचो की सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और
29 दिसंबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराकर तीन मैचो की सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 488 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 240 रनों पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडेल ने सबसे ज्यादा 121 रनों की पारी खेली।
Trending
इस पारी के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले इस मैदान पर किसी भी कीवी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर 99 रन था। जॉन राइट ने 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये पारी खेली थी।
Highest individual Test score by a New Zealand batsman at the MCG:
— ICC (@ICC) December 29, 2019
Tom Blundell → 121
John Wright → 99
Martin Crowe → 82
Ken Wadsworth → 80
Geoff Howarth → 65 pic.twitter.com/cOa6GSE0d2