काइल जैमीसन ने भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में अपनी बल्लेबाजी से बनाया रिकॉर्ड, दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने !
8 फरवरी। मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर के शानदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के सामने दूसरे वनडे में 274 रनों का लक्ष्य रखा। वैसे मार्टिन गप्टिल ने 79 रन और हेनरी निकोल्स ने 41 रनों की पारी खेली लेकिन
8 फरवरी। मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर के शानदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के सामने दूसरे वनडे में 274 रनों का लक्ष्य रखा। वैसे मार्टिन गप्टिल ने 79 रन और हेनरी निकोल्स ने 41 रनों की पारी खेली लेकिन ये दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही कीवी टीम की पारी लड़खड़ा गई।
इन दो बल्लेबाजों के अलावा रॉस टेलर ने संघर्ष जरूर दिखाया लेकिन दूसरे साथी खिलाड़ियों का सपोर्ट नहीं मिलने से टेलर भी अपनी पारी को बड़ा नहीं बना सके। रॉस टेलर 74 गेंद पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉस टेलर ने अपने वनडे करियर का 51वां अर्धशतक जमाकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 50 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि आखिरी ओवरों में रॉस टेलर ने तेजी से रन बनानें की भरपूर कोशिश की।
Trending
9वें विकेट के लिए हुई तूफानी 76 रनों की साझेदारी
Highest ODI scores by a #10 on debut against India
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 8, 2020
26 - Jeroen Smits - for Netherlands at Paarl 2003
25*- Kyle Jamieson for New Zealand - today#INDvsNZ #IndvNZ #NZvsIND #NZvIND
आपको बता दें कि आखिरी समय में 9वें नंबर के बल्लेबाज काइल जैमीसन के साथ मिलकर टेलर ने तेजी से रन बनानें का कमाल किया जिसके कारण कीवी टीम 50 ओवर में रन बना पाने में सफल रहे। काइल जैमीसन ने केवल 24 गेंद पर 25 नाबाद रन बनाए तो वहीं दोनों ने मिलकर 9वें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।
काइल जैमीसन ने ऐसा कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वनडे में भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में बल्लेबाजी कर नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे उच्चतम स्कोर बनानें वाले खिलाड़ी बन गए हैं। काइल जैमीसन से पहले निदरलैंड्स के जरीन स्मट्स ने वनडे में भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए 26 रनों की पारी साल 2003 में पार्ल में खेली थी।
भारत की ओर से चहल ने 3 विकेट, 2 विकेट शार्दुल ठाकुर और 1 विकेट जडेजा के खाते में आए। 2 विकेट न्यूजीलैंड के रन आउट हुए।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहल वनडे मैच भारत पहले ही हार चुकी हैं। ऐसे में यह वनडे मैच हर हाल में जीतना होगा।