Advertisement

नार्दर्न नाइट्स पर जीत टीम प्रयास का नतीजा- टिम पेन

न्यूजीलैंड की नार्दर्न नाइट्स पर मिली 86 रन की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए होबार्ट

Advertisement
Tim Paine
Tim Paine ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 04:41 PM

रायपुर, 24 सितम्बर (हि.स.) । न्यूजीलैंड की नार्दर्न नाइट्स पर मिली 86 रन की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए होबार्ट हरिकेंस के कप्तान टिम पेन ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। पेन ने कहा कि चैंपियंस लीग टी20 में नार्दर्न नाइट्स पर मिली 86 रन की जीत टीम प्रयास का नतीजा है। ऑस्ट्रेलिया की नार्दर्न नाइट्स ने ग्रुप बी मैच में यहां नाइट्स को 86 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 04:41 PM

पेन ने मैच के बाद कहा कि मैं इस गेंदबाजी प्रयास में कोई खामी नहीं निकाल सकता। पिछले कुछ समय में यह हमारी ओर से अच्छी गेंदबाजी है। मुझे लगता है कि शोएब (मलिक) और एडन (ब्लिजार्ड) ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए हमें खराब शुरूआत से बाहर निकाला। जब मैं आउट हुआ तो संभवत: हम 150 से 160 रन की ओर बढ़ रहे थे।

Trending

उन्होंने कहा कि हमने सोचा कि अगर हम उनके खिलाफ शुरूआत में विकेट हासिल कर लें तो अच्छा रहेगा क्योंकि उनके कुछ बल्लेबाजों को क्वालीफायर या उनके पहले मैच में काफी अधिक खेलने का मौका नहीं मिला और ऐसे में हम उन्हें दबाव में डाल सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement