Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताई टीम इंडिया की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी कमी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Naseer Hussain) का कहना है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम की खामी को इंग्लैंड ने यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन अच्छी तरीके से उजागर कर दिया। हुसैन ने डेली

IANS News
By IANS News August 26, 2021 • 14:34 PM
Cricket Image for इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताई टीम इंडिया की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी
Cricket Image for इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताई टीम इंडिया की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी (Image Source: AFP)
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Naseer Hussain) का कहना है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम की खामी को इंग्लैंड ने यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन अच्छी तरीके से उजागर कर दिया।

हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, "टीम इंडिया के कई और विभाग है जो चिंता का विषय है। मैंने पहले भी कहा है कि ऋषभ पंत को इंग्लैंड में नंबर-6 पर उतार कर ऊपरी क्रम में खेलाया जा रहा है। वे घरेलू वातावरण में ऐसा कर सकते हैं, लेकिन यहां नहीं।"

Trending


उन्होंने कहा, "यही चीज रविंद्र जडेजा के लिए है जो सातवें नंबर पर उतरेंगे। पहले दिन इस बात की पुष्टि हुई कि भारत की बल्लेबाजी क्रम में खामी है जिसे इंग्लैंड ने उजागर किया है।"

हुसैन ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत ने यहां गलत रविचंद्रन अश्विन का चयन किया। आप देखिए ये पिच कैसी है और अगर टीम में रविचंद्रन अश्विन होते तो यह एक मजबूत टीम होती।"

उल्लेखनीय है कि भारत की पहली पारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन 78 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने दिन का खेल का खत्म होने तक बिना विकेट खोए 120 रन बनाए थे और 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
 


Cricket Scorecard

Advertisement