वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल की रेस काफी दिलचस्प हो चुकी है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत से ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को भी झटका लगा है लेकिन अभी भी वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि भारतीय टीम पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं, इन दोनों के अलावा न्यूज़ीलैंड की टीम भी फाइनल की रेस में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती है।
कीवी टीम इस समय क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच खेल रही है और कहीं न कहीं ये सीरीज उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बढ़ा सकती है या उम्मीदों को तोड़ सकती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के उद्घाटन विजेता न्यूज़ीलैंड का इस चक्र में अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने छह मैच जीते हैं और पांच हारे हैं, जबकि तीन मैच अभी भी खेले जाने हैं।
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के बाद कीवी टीम को झटका लगा लेकिन उन्होंने भारत को उनके घरेलू मैदान पर 3 मैचों की सीरीज़ में 3-0 से हराकर एक बड़े उलटफेर को अंज़ाम दिया। इस जीत के बाद उनके पास फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक शानदार मौका है, लेकिन उनका रास्ता थोड़ा मुश्किल भी है। कीवी टीम अब अधिकतम 64.3% ही अंक प्रतिशत (पीसीटी) हासिल कर सकती है, ऐसे में उनका भाग्य न केवल उनके अपने प्रदर्शन पर निर्भर करता है, बल्कि साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर करता है।