Advertisement

क्या जडेजा सही में बनेंगे 2 नई IPL टीमों से किसी एक के कप्तान? आकाश चोपड़ा ने IPL 2022 को लेकर किया बड़ा खुलासा

मशहूर भारतीय कमेंटेटर और भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपने फैंस के कुछ दिलचस्प सवाल लिए और उनका जवाब देते हुए कई चीजों पर से पर्दा उठाया। गौरतलब है कि साल 2022 के

Advertisement
How Captains will be decided for the 2 new IPL teams in 2022, Says Aakash Chopra
How Captains will be decided for the 2 new IPL teams in 2022, Says Aakash Chopra (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
May 23, 2021 • 08:31 PM

मशहूर भारतीय कमेंटेटर और भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपने फैंस के कुछ दिलचस्प सवाल लिए और उनका जवाब देते हुए कई चीजों पर से पर्दा उठाया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
May 23, 2021 • 08:31 PM

गौरतलब है कि साल 2022 के आईपीएल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई 10 टीमों को लाने की बात कर रही है। अगर ऐसा होता है तो आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़कर 8 से 10 हो जाएगी। इसी क्रम में एक फैन ने आकाश चोपड़ा से यह सवाल किया," बीसीसीआई ने 10 टीमों के लाने के फैसले पर पूर्ण रूप से मुहर नहीं लगाया है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो उन टीमों के कप्तान को कैसे चुने जाएंगे।"

Trending

आकाश चोपड़ा ने इस मजेदार सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन दोनों ही टीमों में कोई मार्की खिलाड़ी नहीं होगा और दो नई टीमों में आने वाले खिलाड़ी इस बात पर भी निर्भर करेंगे की बाकी अन्य टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन करती है और कितनों पर आरटीएम का इस्तेमाल करती है।

आकाश ने आगे बात करते हुए कहा," ऑक्शन में आने के बाद पहली दो टीमों को आप मौका देंगे कि वो दो-दो खिलाड़ियों को चुन लें। उन्होंने कहा कि उन चुने हुए दो खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी तो कप्तान बनने के लायक होगा ही होगा। मान लीजिए अहमदाबाद की टीम है और जडेजा को रिटने नहीं किया सीएसके की टीम ने तो फिर वो पहले सोचेंगे की जडेजा को बनाना है क्योंकि वह हमारा लोकल लड़का है और हम उसे कप्तान के तौर पर देखना चाहते है।"

आकाश ने कहा है कि कई टीमों में से कुछ बड़े खिलाड़ी रिलीज होंगे। उन्होंने कहा कि मान लो की पंजाब किंग्स में से केएल राहुल बाहर चले जाते है तो हो सकता है कि कई टीमें चाहे वो लखनऊ हो या कोई और वो एक कप्तान के विकल्प के रूप में उनके पीछे भागेंगे।  

Advertisement

Advertisement