HT vs MW Dream11 Prediction: मनीष पांडे या करुण नायर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team (HT vs MW Dream11 Prediction)
Hubli Tigers vs Mysuru Warriors Dream11 Team: महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 का 26वां मुकाबला हुबली टाइगर्स और मैसूरु वॉरियर्स के बीच मंगलवार 27 अगस्त को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप अजीत कार्तिक को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। अजीत कार्तिक टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों में 98 रन और 12 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें कैप्टन बनाना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मानवंत कुमार को चुन सकते हो। मानवंत टूर्नामेंट में 7 मैचों में 15 विकेट झटक चुके हैं।
HT vs MW: मैच से जुड़ी जानकारी