Advertisement

T20 WC 2024: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 चरण से पहले टीम इंडियो को एक बड़ा झटका लगा है। सूर्यकुमार यादव प्रैक्टिस के दौरान खुद को चोटिल करवा बैठे हैं।

Advertisement
T20 WC 2024: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल
T20 WC 2024: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 18, 2024 • 02:35 PM

भारतीय क्रिकेट टीम 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले सुपर 8 मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। ये मुकाबला गुरुवार, 20 जून को बारबाडोस के केन्सिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार यादव के हाथ में चोट लग गई जिसके बाद फीजियो को मैदान पर आना पड़ा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 18, 2024 • 02:35 PM

इसके बाद सूर्या के हाथ पर मैजिक स्प्रे लगाई गई और वो फिर से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। टीम इंडिया को उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव फिट हैं और ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है क्योंकि अगर सूर्या की ये चोट गंभीर होती है तो उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-8 मैच से बाहर होना पड़ सकता है जोकि भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा ऐसे में हर भारतीय फैन यही दुआ कर रहा है कि सूर्या की चोट ज्यादा गंभीर ना हो।

Trending

सूर्या ने यूएसए पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम 39/3 पर संघर्ष कर रही थी, तभी सूर्यकुमार ने आकर 49 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए, जिससे भारत ने 18.2 ओवर में 111 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्या से फैंस और टीम मैनेजमेंट कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद सुपर-8 चरण में भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका ही ऐसी टीमें हैं जो बिना कोई मैच हारे सुपर 8 में पहुंची हैं। इस बीच, ग्रुप स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बावजूद यूएसए और इंग्लैंड आगे बढ़ने में सफल रहे। हालांकि, इन सभी टीमों की असली परीक्षा सुपर-8 में होगी क्योंकि सेमीफाइनल से पहले इन टीमों को एक दूसरे के खिलाफ लड़ना होगा और हर मुकाबला काफी अहम होगा।

Also Read: Live Score

अगर पिछले कुछ टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन देखें तो वो कुछ खास नहीं रहा है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा था। 2022 में, वो सेमीफाइनल में पहुंचे लेकिन इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गए। 2021 में, विराट कोहली के नेतृत्व में, भारत ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया। 2016 में, एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन वेस्टइंडीज से हार गई। 2014 में, वो फाइनल में पहुंचे लेकिन श्रीलंका से हार गए। 2012 में, भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाया।

Advertisement

Advertisement