भारतीय क्रिकेट टीम 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले सुपर 8 मैच में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। ये मुकाबला गुरुवार, 20 जून को बारबाडोस के केन्सिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार यादव के हाथ में चोट लग गई जिसके बाद फीजियो को मैदान पर आना पड़ा।
इसके बाद सूर्या के हाथ पर मैजिक स्प्रे लगाई गई और वो फिर से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। टीम इंडिया को उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव फिट हैं और ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है क्योंकि अगर सूर्या की ये चोट गंभीर होती है तो उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-8 मैच से बाहर होना पड़ सकता है जोकि भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा ऐसे में हर भारतीय फैन यही दुआ कर रहा है कि सूर्या की चोट ज्यादा गंभीर ना हो।
सूर्या ने यूएसए पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय टीम 39/3 पर संघर्ष कर रही थी, तभी सूर्यकुमार ने आकर 49 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए, जिससे भारत ने 18.2 ओवर में 111 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्या से फैंस और टीम मैनेजमेंट कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद सुपर-8 चरण में भी कर रहे हैं।