Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी: तन्यम अग्रवाल के अर्धशतक के दम पर हैदराबाद ने गोवा को 5 विकेट से हराया

बेंगलुरू, 7 अक्टूबर| सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल की नाबाद 66 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद ने सोमवार को केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में गोवा को पांच विकेट से हरा दिया। हैदराबाद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 07, 2019 • 18:11 PM
Tanmay Agarwal
Tanmay Agarwal (Google Search)
Advertisement

बेंगलुरू, 7 अक्टूबर| सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल की नाबाद 66 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद ने सोमवार को केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में गोवा को पांच विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बवांका संदीप और मोहम्मद सिराज के चार-चार विकेटों के दम पर गोवा को 37.4 ओवरों में 122 रनों पर ऑल आउट कर दिया और फिर तन्मय के अर्धशतक की मदद से 22.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हैदराबाद की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। 15 के कुल स्कोर पर उसने अपने दो विकेट खो दिए थे। तन्मय और कप्तान अंबाती रायडू (21) ने किसी तरह टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन रायडू 59 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए।

Trending


तन्मय हालांकि एक छोर पर खड़े रहे और टीम को जीत दिला ले गए। उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।

इससे पहले, पहली पारी खेलने वाली गोवा के तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके। अमोघ देसाई ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए जबकि कप्तान अमित वर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया। आदित्य कौशिक ने 11 रनों की पारी खेली।
 


Cricket Scorecard

Advertisement