Advertisement
Advertisement
Advertisement

हैदराबाद ने लखनऊ को दिया 183 का लक्ष्य

हैदराबाद, 13 मई (आईएएनएस)| हेनरिक क्लासेन (47) और अब्दुल समद (नाबाद 37) की शानदार पारियों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 58 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को...

IANS News
By IANS News May 13, 2023 • 18:01 PM
Cricket Image for हैदराबाद ने लखनऊ को दिया 183 का लक्ष्य
Cricket Image for हैदराबाद ने लखनऊ को दिया 183 का लक्ष्य (Image Source: Google)
Advertisement

हैदराबाद, 13 मई (आईएएनएस)| हेनरिक क्लासेन (47) और अब्दुल समद (नाबाद 37) की शानदार पारियों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 58 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पांच विकेट 115 रन तक गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद क्लासेन और समद ने डटकर खेलते हुए टीम को संकट से निकाला और लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।

Trending


क्लासेन ने 29 गेंदों पर 47 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए जबकि समद ने 25 गेंदों पर नाबाद 37 रन में एक चौका और चार छक्के लगाए। ओपनर अनमोलप्रीत सिंह ने 27 गेंदों पर 36 रन में सात चौके लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 20 और कप्तान एडन मारक्रम ने 28 रन बनाये।

Also Read: IPL T20 Points Table

लखनऊ के गेंदबाजों ने 12 ओवरों के बाद कमाल की वापसी की। इस वापसी की शुरूआत क्रुणाल पांड्या की गेंदबाजी से हुई, जहां उन्होंने एक ही ओवर में मारक्रम और फिलिप्स का विकेट निकाला। इसके बाद तेज गेंदबाजों ने भी अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। पिच पर गेंद स्पिन हो रही है। साथ ही कुछ गेंदें नीची रहती हुई भी दिखीं। क्रुणाल ने चार ओवर में 24 रन पर दो विकेट लिए।


Cricket Scorecard

Advertisement