Cricket Image for IPL 2021: चार विकेट झटकने के बाद अमित मिश्रा ने खोला सफलता का राज, बोले 14 साल से (Image Source: BCCI)
आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने कहा है कि उन्होंने इस मैच में वही किया, जो वह पिछले 14 वर्षों से करते आ रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा (4/24) की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (45) की एक और बेहतरीन पारी के दम पर मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया।
मिश्रा ने मैच के बाद कहा, "मैं बस अच्छे एरिया में गेंद डालकर विकेट लेने का प्रयास कर रहा था। मेरा स्टाइल गेंद को धीमी गति से डीप करवाने का होता है। मैं 14 वर्षों से यह करता आ रहा हूं और ज्यादा बदलाव करने के बारे में नहीं सोचता हूं।"