Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुझे नहीं लगता की बीसीसीआई हमारे ऊपर इतनी सख्त होगी : ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा को लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई),

Advertisement
Brain Lara
Brain Lara ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 05:28 PM

जमैका/नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा को लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), वेस्टइंडीज क्रिकेट के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं करेगा कि इसका अस्तित्व ही खत्म हो जाए। हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वेस्टइडीज अब तक पुरानी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है। कैरिबियाई टीम बीच में ही भारत दौरा रद्द कर लौट गई थी। इसी के बाद डब्ल्यूसीआई पर बीसीसीआई ने हर्जाने के रुप में 250 करोड़ रुपये का दावा ठोका है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 05:28 PM

लारा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीसीसीआई वेस्टइंडीज पर इतनी सख्त नहीं होगी। मुझे यकीन है कि मौजूदा परेशानियों के बावजूद कैरेबियाई क्रिकेट जीवित रहेगा क्योंकि बीसीसीआई का उद्देश्य हमारे अस्तित्व को खत्म करना नहीं है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इतना बड़ा मुआवजा और कानूनी लड़ाई का सामना करना आसान नहीं है। लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में वेस्टइंडीज बोर्ड और खिलाडिय़ों के बीच मौजूदा समस्या को निपटाने के लिये सकरात्मक रूख दिखाया है तो ऐसे में मुझे यकीन है इस मामले का हल निकल जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज बोर्ड ने अपनी पुरानी गलतियों से सीखा नहीं ली है। उन्होंने कहा कि बोर्ड और खिलाडिय़ों के बीच पहले भी कई विवाद हुये हैं लेकिन यह पहली बार है कि कैरेबियाई बोर्ड को इतनी गंभीर कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement