बांग्लादेश और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितम्बर से होने जा रही है। बांग्लादेश की बात करें तो वो पाकिस्तान को उसी के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके आ रही है। ऐसे में वो भारत को उसी के घर में कड़ी टक्कर दे सकती है या नहीं? इस पर पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मैं नहीं मानता कि बांग्लादेश भारत को ज्यादा परेशान करेगा।
कार्तिक ने कहा कि, "मैं पर्सनली नहीं सोचता कि बांग्लादेश भारत को कड़ी चुनौती देगा। भारत को भारत में हराना एक बड़ा काम है, और हालाँकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान में अच्छा खेला है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे भारत को ज्यादा परेशान करेंगे।"
भारत पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-2 से हारने के बाद पहली बार एक्शन में दिखाई देगा। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज को जीतना चाहेगी ताकि पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर सके। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रही है।
Virat Kohli and Jasprit Bumrah in the practice session at the Chepauk. pic.twitter.com/7Z0pokJITP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 13, 2024