बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा हुए इमोशनल, किया ऐसा दिल जीतने वाला ट्विट !
8 नवंबर। कप्तान रोहित शर्मा की दमदार पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को यहां दूसरे टी-20 मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों पर 85 रन बनाए। उनकी इस पारी में
8 नवंबर। कप्तान रोहित शर्मा की दमदार पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को यहां दूसरे टी-20 मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों पर 85 रन बनाए। उनकी इस पारी में छह चौके और छह छक्के शामिल हैं।मैच के बाद वह चहल टीवी पर हाजिर हुए बड़े-बड़े छक्के मारने का राज सभी को बताया।
रोहित ने मोसद्दक हुसैन को लगाए गए लगातार तीन छक्कों के बारे में बात करते हुए कहा, "जब मैंने तीन छक्के लगाए तो मैंने अगली तीन गेंदों पर भी छक्का लगाने के बारे में सोचा, लेकिन मैंने चौथी गेंद मिस कर दी और फिर एक रन ले लिया।"
Trending
इसके अलावा रोहित शर्मा ने ट्विट कर फैन्स को शुक्रिया कहा और साथ ही अपने ट्विट में यह लिखा कि वो इन लम्हों को हमेशा याद रखेंगे। गौरतलब है कि रोहित शर्मा टी-20 इंटरशनल में 100 मैच खेलने वाले पुरूष क्रिकेट में भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
Be it whichever format, I’m indebted to have this opportunity to do something for the country. I have cherished all these times and will do so forever. pic.twitter.com/MAOQ6nMwNk
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 8, 2019