Advertisement

भारत दौरे पर रबाडा को टीम से बाहर निकालना चाहते थे एबी डी विलियर्स? मिस्टर 360° ने दी सफाई

हाल में ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट के सेलेक्टर हुसैन मनाक ने टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर एबी डी विलियर्स पर यह आरोप लगाए थे कि वो टीम में रंगभेद के आधार खिलाड़ियों का चयन करते थे और जब एबी कप्तान

Advertisement
Cricket Image for भारत दौरे पर रबाडा को टीम से बाहर निकालने चाहते थे एबी डी विलियर्स? मिस्टर 360° ने
Cricket Image for भारत दौरे पर रबाडा को टीम से बाहर निकालने चाहते थे एबी डी विलियर्स? मिस्टर 360° ने (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Aug 06, 2021 • 10:33 AM

हाल में ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट के सेलेक्टर हुसैन मनाक ने टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर एबी डी विलियर्स पर यह आरोप लगाए थे कि वो टीम में रंगभेद के आधार खिलाड़ियों का चयन करते थे और जब एबी कप्तान थे तब उन्होंने इस क्रम में वर्तमान में टीम के शानदार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को टीम से निकालने की कोशिश की थी।

Shubham Shah
By Shubham Shah
August 06, 2021 • 10:33 AM

लेकिन डी विलियर्स ने सभी आरोपों को नकारते हुए इस मामले पर अब प्रकाश डाला है और कहा है कि उन्होंने हमेशा टीम की हित के लिए काम किया है और जब वो कप्तान थे तब वो खुद सभी प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को मौका देना चाहते थे। डी विलियर्स ने भी माना कि रबाडा वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े गेंदबाजों में से एक है।

Trending

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए रबाडा ने कहा," मैं कभी बी केजी को अपनी किसी भी टीम से बाहर नहीं निकालना चाहता था। ऐसी बातें करना बिल्कुल बेकार है और वो वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े गेंदबाजों में से एक है।"

टीम के सिलेक्टर मनाक ने कहा कि तब अफ्रीका की टीम 2015 में भारत के दौरे पर आई थी और रबाडा को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। मनाक ने कहा कि तब टीम को काइल एबॉट और हार्दस विल्जोन में से किसी एक को चुनना था लेकिन दोनों को टीम में शामिल करना था इसलिए उन्होंने रबाडा को ड्रॉप कर दिया। कारण पूछने पर उन्होंने टीम मैनेजमेंट ने कहा कि राबाडा सिर्फ 20 साल के हैं और उन्होंने ज्यादा अनुभव नहीं है।

हालांकि एबी डी विलियर्स ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद को बताते हुए अपनी तरफ से चीजों को साफ कर दिया है।

Advertisement

Advertisement