दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से भारत की टी-20 टीम से बाहर हुआ। पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ वह आखिरी बार भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेले थे। इसके बाद उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया। लेकिन धवन का मानना है कि वह टी-20 टीम अभी भी योगदान दे सकते हैं।
धवन ने पीटीआई से बातचीत में कहा,“ हालांकि मैं टीम का अभिन्न अंग हूं, मुझे अभी भी लगता है कि मैं अपने अनुभव से सबसे छोटे फॉर्मेट में योगदान कर सकता हूं। मैं टी-20 फॉर्मेट में काफी अच्छा कर रहा हूं। मुझे जो भी रोल दिया गया है मैंने उसमें अच्छा किया है। मैं जिस भी फॉर्मेट में खेल रहा हूं उसमें निरंतरता बनाए रखने में सफल रहा हूं, चाहे वह आईपीएल हो या फिर घरेलू क्रिकेट, मैं सभी का लुत्फ उठा रहा हूं। निरंतरता का मतलब सिर्फ अर्धशतक और शतक जड़ना नहीं है।
9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में धवन को जगह मिलने की उम्मीद है। उन्होंने इस सीजन आईपीएल में अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 421 रन बनाए हैं औऱ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं।